AAP will contest the assembly elections with ‘Kejriwal model’ in MP : भोपाल। मप्र में इन दिनों मुफ्त की रेवड़ी बांटने की होड़ मची हुई है। चुनाव आते ही कांग्रेस बीजेपी जनता से बड़े बड़े वादे कर रहे हैं। जहां एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। लाड़ली बहना और हवाई तीर्थ दर्शन जैसी कई योजनाएं लांच कर रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस भी जनता को 1500 रूपये महीना, 500 में सिलेंडर और 100 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस की इन योजनाओं पर पलटवार करते हुए सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि अभी उनके झोले में कई योजनाएं हैं। लड़कियों को लैपटॉप स्कूटी और न जाने क्या क्या दिया जाएगा।
AAP will contest the assembly elections with ‘Kejriwal model’ in MP बीजेपी और कांग्रेस में चल रही मुफ्त की रेवड़ी बांटने के इस कंपटीशन से वो आम आदमी पार्टी भी हैरान है। जो दिल्ली पंजाब में जनता को मुफ्त की कई सुविधाएं दे रही है। ऐसे में सवाल यह है कि जनता को फ्री की यह योजनाएं क्या मिडिल क्लास के टैक्स का दुरुपयोग नहीं है। क्या राजनीतिक दल विकास की बजाय मुफ्त की योजनाओं पर निर्भर हैं। और क्या वाकई अब मप्र में भी चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल मॉडल ही एकमात्र विकल्प बचा है।
आपको बता दें कि मप्र सरकार पर इस वक्त 3 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। जिसका ब्याज ही सरकार मुश्किल भर पा रही है। बीजेपी इसे दीनदयाल का अंत्योदय बता रही है। तो वहीं कांग्रेस उन घोषणाओं को पूरा करने के लिए कमलनाथ के मित्र उद्योगपतियों पर निर्भर है।