भोपाल, 17 जनवरी (भाषा) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा किए गए ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण के अनुसार खजुराहो हवाई अड्डा मध्य प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा बनकर उभरा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि देशभर के 62 हवाई अड्डों की सूची में इसे आठवां स्थान मिला है जबकि ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर हवाई अड्डों को क्रमशः दसवां, 15वां और 22वां स्थान मिला है।
खजुराहो हवाई अड्डे के निदेशक संतोष सिंह ने कहा, ‘‘यह उपलब्धि हमारे कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों और यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे निरंतर सुधारों को दर्शाती है। हम सेवा के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और खजुराहो हवाई अड्डे को यात्रियों के लिए पसंदीदा विकल्प बनाने का प्रयास जारी रखेंगे।’’
छतरपुर में स्थित खजुराहो देश के शीर्ष पर्यटक स्थलों में से एक है।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव