A young man's ear was cut off after watching a scene from Pushpa-2 movie

पुष्पा-2 मूवी देख बहका युवक, थिएटर में ही फिल्मी स्टाइल में काट दिया शख्स का कान, मचा हड़कंप

Pushpa-2 movie ke baad vivad : फिल्म देखने के बाद हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स का कान काट लिया और उसे चबा कर खा गया।

Edited By :   |  

Reported By: Mahendra Singh Kushwaha

Modified Date: December 11, 2024 / 01:09 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 1:09 pm IST

ग्वालियर। ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 आपने भी देखी होगी। इस फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन ने दुश्मनों के कानों को काटकर जबरदस्त फाइट सीन दिया गया है। लेकिन ग्वालियर में इस फिल्म का बुरा असर हुआ कि फिल्म देखने के बाद हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स का कान काट लिया और उसे चबा कर खा गया।

read more : Ladli Behna Yojana 19th Installment : ख़ुशी से खिल उठे महिलाओं के चेहरे, सीएम डॉ. यादव ने खातों में ट्रांसफर की लाड़ली बहना योजना की राशि 

एक शख्स ने दूसरे शख्स का कान काट लिया

दरअसल शहर के फालका बाजार स्थित काजल टॉकीज में पुष्पा-2 द रूल फिल्म दिखाई जा रही है। फिल्म शो देखने ग्वालियर के गुड़ा गुड़ी नाका का रहने वाला शब्बीर खान नाम का युवक भी पहुंचा हुआ था। फिल्म के दौरान जबरदस्त फाइट सीन भी चल रहे थे। फ़िल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन का विलन के कानों को अपने मुंह से उखाड़ कर फेंक देने का जबरदस्त फाइट सीन खत्म ही हुआ था।

इस दौरान शब्बीर खान कैंटीन पर खाने का सामान खरीदने पहुंचा और पैसो को लेकर उसका विवाद कैंटीन में काम करने वाले राजू चंदन और एम ए खान से हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर शब्बीर के साथ पहले जमकर मारपीट की और उन्हें में से एक ने फिल्म एक्टर अल्लू अर्जुन की स्टाइल में शब्बीर का कान अपने मुंह में दबाकर काट लिया और उसे चबाकर खा गया।

पीड़ित शब्बीर का कहना है कि पुष्पा फिल्म का दुष्प्रभाव लोगों पर पढ़ रहा है और लोग खुद को बड़ा गुंडा बदमाश समझने लगे हैं और उसी स्टाइल में आकर उन बदमाशों ने उसका कान काट कर चबाया जिसके चलते उसके कान पर लगभग आठ टांके आए हैं। शब्बीर सबसे पहले लालुहान हालात में अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज कराया। उसके बाद इंदरगंज थाना पहुंच तीनो बदमाशो के खिलाफ शिकायत की। वही पुलिस ने शब्बीर का मेडिकल कराया जिसके बाद राजू,चंदन और उसके साथी एम ए खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 294,323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पीड़ित शब्बीर खान का कहना है कि कैंटीन पर खाने का सामान खरीदने पहुंचा और पैसो को लेकर उसका विवाद कैंटीन में काम करने वाले राजू चंदन और एम ए खान से हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर शब्बीर के साथ पहले जमकर मारपीट की और उन्हें में से एक ने फिल्म एक्टर अल्लू अर्जुन की स्टाइल में शब्बीर का कान अपने मुंह में दबाकर काट लिया और उसे चबाकर खा गया।

FAQ

क्या पुष्पा-2 फिल्म से जुड़ा यह विवाद सही है?

हां, यह घटना ग्वालियर के काजल टॉकीज सिनेमा हॉल में फिल्म पुष्पा-2 के दौरान घटित हुई। शब्बीर खान नामक व्यक्ति के साथ हिंसक व्यवहार हुआ, जिसमें उसका कान काट लिया गया।

क्या फिल्म पुष्पा-2 का नकारात्मक असर समाज पर पड़ सकता है?

फिल्म में दिखाई गई हिंसा और हिंसक दृश्य कुछ दर्शकों पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं। यह घटना इस बात का उदाहरण है कि ऐसी फिल्में कुछ लोगों को गलत तरीके से प्रेरित कर सकती हैं।

क्या कान काटने वाली घटना से पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं?

हिंसक फिल्म दृश्यों के आधार पर समाज में ऐसी घटनाएं दुर्लभ नहीं हैं, लेकिन यह घटना विशेष रूप से फिल्म से प्रेरित होकर हुई प्रतीत होती है। इससे यह सवाल उठता है कि क्या फिल्में समाज पर जिम्मेदार प्रभाव डालती हैं या नहीं।

पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने शब्बीर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323, और 34 के तहत कार्रवाई की गई है।

क्या फिल्म देखने से हिंसा बढ़ सकती है?

फिल्में एक रूपक के तौर पर समाज को दर्शाती हैं, लेकिन कुछ दर्शकों के लिए ये वास्तविकता से अलग नहीं होतीं। यह जरूरी है कि समाज इस तरह के दृश्यों का सही संदर्भ में मूल्यांकन करे।

 

 

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers