छतरपुर : Chhatarpur News : मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां छतरपुर जिले के हरपालपुर में एक महिला ने न्याय की उम्मीद में एसपी से आत्महत्या की अनुमति मांगी। आत्महत्या की अनुमति मांगने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि, थाने की पुलिस ने सीएम हेल्पलाइन पर उसकी शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाला। जब महिला ने पुलिस के दबाव को नकारा किया तो उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी गई। इसके बाद महिला ने एसपी को शिकायती आवेदन दिया और आत्महत्या की इजाजत की मांग की। चौंकाने वाले बात तो यह थी कि, एसपी ने आवेदन पर सील-साइन करके रिसीविंग दे दी, जो अब एक सुर्ख़ियों में आ गया है।
Chhatarpur News : बता दें कि, हरपालपुर के खटीक मोहल्ले में रहने वाली शोभा जंगरिया ने 10 नवंबर को अपने पति के साथ मारपीट के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। इस घटना में उसके पति के साथ मोहल्ले के दो व्यक्तियों, बालादीन खटीक और दिलीप खटीक ने शराब के नशे में मारपीट की थी। हालांकि पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की, जिससे शोभा जंगरिया को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद, महिला ने सीएम हेल्पलाइन 181 में थाने की पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
Chhatarpur News : महिला ने बताया कि, थाने के प्रभारी पुष्पक शर्मा ने उसे सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया। जब महिला ने इस पर सहमति नहीं दी, तो पुलिस ने उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी। इस दबाव के चलते शोभा ने 18 नवंबर को एसपी अगम जैन को आत्महत्या करने की अनुमति देने का आवेदन दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि एसपी ने महिला के आवेदन को सील-साइन करके रिसीविंग दे दी, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया।
//शोभा ने दिया इच्छा मृत्यु का आवेदन तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने दे दी परमीशन //
// हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा की प्रताड़ना से पूरा परिवार परेशान //
// सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत को कटवाने के लिए थानेदार पुष्पक शर्मा बना रहा दबाव, लगा दिए फर्जी केश //
छतरपुर। छतरपुर… pic.twitter.com/HBoGwJCmpF
— Akhilesh Pateriya (@akhilesh5100) November 18, 2024
Chhatarpur News : देखते ही देखते यह आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद एसपी ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि, महिला ने आत्महत्या की बात नहीं कही थी, बल्कि उसने केवल सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को वापस लेने के लिए दबाव बनाने का उल्लेख किया था। इसके साथ ही एसपी ने तुरंत एसडीओपी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
महिला शोभा जंगरिया ने यह भी कहा कि, उसे कहीं से न्याय नहीं मिल रहा था, और पुलिस द्वारा किए गए उत्पीड़न के चलते उसने आत्महत्या की अनुमति मांगी थी।