Woman Received call from Pakistan: इंदौर/अंशुल मुकाती। मध्य प्रदेश के इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक महिला को पाकिस्तान से आए इंटरनेट कॉल के माध्यम से 80 हजार रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। जिसमें महिला से उसके बेटे के गैंगरेप में शामिल होने की बात कह कर फिरोती की मांग की गई है। जिसमें महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई हैं।
Woman Received call from Pakistan: दरअसल, चंदननगर थाना क्षेत्र के चांदमारी इलाके में रहने वाली एक महिला के द्वारा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई है कि उसका बेटा काम के चलते घर के बाहर गया है। जो दो दिनों से नहीं लौटा है, वहीं उसके बेटे के संबंध में उसके पास पाकिस्तान के एक नंबर से इंटरनेट कॉल आया, जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने उसके बेटे के गैंगरेप में शामिल होने की बात कहते हुए महिला से 80 हजार रुपयों की मांग की गई। इस दौरान फोन पर बेटे की आवाज़ भी सुनाई गई।
Woman Received call from Pakistan: इसके बाद महिला की शिकायत पर चंदन नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके बेटे की तलाश शुरू की तो, वही बेटा देवास में काम करता हुआ मिला। जिससे पूछताछ की गई तो उसने इस तरह के कॉल आने के संबंध में कोई भी जानकारी ना होना बताया गया। वहीं इस मामले में पुलिस ए आई के इस्तेमाल करके डिप फेक ऑडियो बनाए जाने की बात कही है, साथ ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- SSC Bharti 2024: सीएपीएफ और सब इंस्पेक्टर के हजारों पदों पर निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें आवेदन