इंदौर। Indore Latest News : इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ की। इसके बाद पार्षद के बेटे का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने बुधवार देर रात 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कमलेश कालरा ने इस पूरे मामले का आरोप एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर लगाया है। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा है।
भाजपा पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी सदस्य जीतू यादव विवाद मामले पर अब नया अपडेट सामने आया है। एमआईसी सदस्य जीतू यादव ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और एमआईसी पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि जीतू यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना इस्तीफा भेजा है। कमलेश कालरा के बेटे के साथ अभद्रता के मामले में जीतू यादव पर लगाए गए आरोप के बाद ये कदम उठाया है।
गौरतलब है कि भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के साथ उनके बेटे का आपत्तिजनक वीडियो बनाने की घटना से हड़कंप मच गया। पार्षद कमलेश कालरा ने इस मामले की शिकायत जूनी इंदौर पुलिस से की थी। इसके बाद पुलिस ने 40 से 50 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा का कहना है कि एमआईसी सदस्य जीतू यादव के कहने पर ही बदमाशों ने उनके घर पर तोड़फोड़ और उनके बेटे का आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया. जीतू यादव के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।