Indore Poitical News : Jitu Yadav resigned from BJP and councillor post

दो बीजेपी पार्षदों के बीच छिड़ी जुबानी जंग.. जीतू यादव ने वीडी शर्मा को भेजा अपना इस्तीफा, लगे ऐसे आरोप

Indore Poitical News : भाजपा पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी सदस्य जीतू यादव विवाद मामले पर अब नया अपडेट सामने आया है।

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 12:07 PM IST
,
Published Date: January 11, 2025 12:07 pm IST

इंदौर। Indore Latest News : इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ की। इसके बाद पार्षद के बेटे का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने बुधवार देर रात 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कमलेश कालरा ने इस पूरे मामले का आरोप एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर लगाया है। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा है।

read more : Ujjain Latest News : उज्जैन में 257 मकानों पर चलेगा बुलडोजर.. बड़े स्तर के अधिकारियों की मौजूदगी में होगी ये कार्रवाई, जानें क्या है वजह 

जीतू यादव ने दिया इस्तीफा

भाजपा पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी सदस्य जीतू यादव विवाद मामले पर अब नया अपडेट सामने आया है। एमआईसी सदस्य जीतू यादव ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और एमआईसी पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि जीतू यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना इस्तीफा भेजा है। कमलेश कालरा के बेटे के साथ अभद्रता के मामले में जीतू यादव पर लगाए गए आरोप के बाद ये कदम उठाया है।

गौरतलब है कि भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के साथ उनके बेटे का आपत्तिजनक वीडियो बनाने की घटना से हड़कंप मच गया। पार्षद कमलेश कालरा ने इस मामले की शिकायत जूनी इंदौर पुलिस से की थी। इसके बाद पुलिस ने 40 से 50 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा का कहना है कि एमआईसी सदस्य जीतू यादव के कहने पर ही बदमाशों ने उनके घर पर तोड़फोड़ और उनके बेटे का आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया. जीतू यादव के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में क्या हुआ था?

इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में बदमाशों ने घुसकर तोड़फोड़ की और उनके बेटे का आपत्तिजनक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 40 से 50 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

जीतू यादव ने क्यों इस्तीफा दिया?

भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के बेटे के साथ अभद्रता के मामले में आरोप लगने के बाद एमआईसी सदस्य जीतू यादव ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और एमआईसी पद से इस्तीफा दे दिया है।

इंदौर में हालिया अपराधों के बारे में क्या जानकारी है?

इंदौर में इस तरह की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है, जहां राजनीतिक विवादों के कारण हिंसा और आपत्तिजनक वीडियो बनाना आम हो गया है, जिससे पुलिस प्रशासन को सक्रिय होने की जरूरत है।
 
Flowers