Dengue Outbreak in MP: ग्वालियर/इंदौर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर और इंदौर में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है। बात करें ग्वालियर की तो आज डेंगू के 13 नए मरीज मिले हैं। जिला अस्पताल में 76 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 13 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें ग्वालियर जिले के 5 और अन्य जिलों के 8 मरीज़ शामिल हैं। वहीं, जिले में अब डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 143 हो गया है।
बात करें इंदौर की तो यहां आज डेंगू के दो नए केस सामने आए हैं। वहीं, अब इंदौर में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 124 पहुंच गई है। शहर के अलग-अलग इलाकों में से आए दिन मरीज सामने आ रहे हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती ही जा रही है। दोनों जिलों की बात की जाए तो आज सामने आए मरीजों की संख्या पंद्रह के आस-पास है और वहीं, आंकड़ा लगभग 267 पहुंच चुका है।