मध्यप्रदेश में प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक के पास 8.36 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति |

मध्यप्रदेश में प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक के पास 8.36 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति

मध्यप्रदेश में प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक के पास 8.36 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति

Edited By :  
Modified Date: February 6, 2025 / 12:18 AM IST
,
Published Date: February 6, 2025 12:18 am IST

शिवपुरी (मध्यप्रदेश), पांच फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सरकारी प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक के पास 52 भूखंड समेत 8.36 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति पायी गयी है जो उसकी आय के ज्ञात स्रोत से अधिक है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) डी.पी. गुप्ता ने बताया कि ग्वालियर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार सुबह जिले के भौंती कस्बे में शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के आवास पर छापा मारा।

ईओडब्ल्यू ने एक विज्ञप्ति में बताया कि भदौरिया एवं उसके परिवार के पास सामूहिक रूप से 52 भूखंड, दुकानें, मकान, वाहन, सोना-चांदी समेत 8.36 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति है।

ईओडब्ल्यू की जांच के अनुसार, भदौरिया ने अब तक अपनी नौकरी से कुल 38.04 लाख रुपये का वेतन अर्जित किया है।

छापेमारी के दौरान ईओडब्ल्यू ने 12 बैंक पासबुक और कई भूमि स्वामित्व दस्तावेज बरामद किए, जिनकी जांचकर्ता आगे की जानकारी के लिए छानबीन कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)