Damoh Dharmantaran Update : दमोह के धर्मांतरण मामले में आया नया मोड़! मिशन अस्पताल में जबरन कराई जा रही गैर ईसाई लोगों से प्रेयर, इस वीडियो ने खोली पोल

Damoh Dharmantaran Update : दमोह के धर्मांतरण मामले में आया नया मोड़! मिशन अस्पताल में जबरन कराई जा रही गैर ईसाई लोगों से प्रेयर! Latest Damoh News

दमोह। Damoh Dharmantaran Update : दमोह में धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। जिस कारण दमोह प्रशासन तथा पुलिस दोनों ही सवालों के घेरे में बनी हुई है। जहां एक तरफ करीब तीन दिन पहले मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल के तीन सुरक्षा गार्डन के द्वारा शहर की सिटी कोतवाली थाना में जाकर मिशन अस्पताल में जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। मगर अभी मामले की पूरी जांच हुई ही नहीं की। मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे अस्पताल प्रांगण मे ही प्रेयर करवाई जा रही है।

read more : इस भारतीय खिलाड़ी ने पहन ली इंग्लैंड की जर्सी, अचानक छोड़ दिया Team India का साथ? कभी नहीं होगी वापसी

दमोह धर्मांतरण मामले में नया मोड़

Damoh Dharmantaran Update : वहीं इस घटना का वीडियो स्थानीय लोगो ने बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो जमकर सुर्खिया बटोर रहा है। दरअसल मामला दमोह की मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल का है। जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को प्रेयर करवाई जा रही है वही बताया जा रहा है कि जिन लोगों को प्रेयर करवाई जा रही है। उनमें आधे से ज्यादा लोग गैर ईसाई हैं।

मिशन अस्पताल में प्रेयर

ज्ञात हो कि मिशनरी अजय लाल के द्वारा यह मिशन अस्पताल सचालित कराई जा रही है। तथा इनपर पूर्व मे धर्मान्तरण को लेकर कई बार एफ आई आर दर्ज कि गई है, और अब इस बार इनके बेटे अभिजीत लाल पर जबरन धर्मान्तरण कराने के आरोप लगे है। जिनके खिलाफ दमोह कोतवाली मे धर्मान्तरण कि धाराओं सहित बिभिन्न धाराओं मे एफ आई दर्ज कि गई है। मगर अस्पताल मे मिशनरी कि प्रेयर का चर्चाओ का विषय बन गया है।

धर्मांतरण पर​ बीजेपी जिलाध्यक्ष का बड़ा बयान

हालांकि IBC24 इस वायरल वीडियो कि पुष्टि नहीं करता है। मगर वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिँह लोधी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा की सरकार में बिल्कुल भी धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,तथा मामला संज्ञान में आया है, और अधिकारियों से बात करता हूँ। कठोर कार्रवाई की जाएगी, बहरहाल जो भी हो मगर दमोह में लगातार ही धर्मांतरण के मामले सामने आने के बाद कहीं ना कहीं दमोह पुलिस और प्रशासन की सजकता पर सवालिया निशान जरूर खड़े होते नजर आ रहे हैं।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp