Indore News : कई सालों से बेड़ियों में जकड़ा शख्स हुआ आजाद.. मां ने कर रखा था कैद, रेस्क्यू टीम ने भेजा अस्पताल

Indore News : कई सालों से बेड़ियों में जकड़ा शख्स हुआ आजाद.. मां ने कर रखा था कैद, रेस्क्यू टीम ने भेजा अस्पताल | MP Latest News

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 12:03 PM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 12:03 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कई सालों से बेड़ियों में जकड़े 30 वर्षीय युवक का एनजीओ ने रेस्क्यू किया है। मां ने ही बेटे को कैद कर रखा था। वजह है उसका मानसिक संतुलन ठीक न होना। चाहे सर्दी हो गया गर्मी का मौसम, वह ऐसे ही बेड़ियों में बंधा रहता था। रेस्क्यू के बाद युवक को छुड़ाकर इलाज के लिए मेंटल हॉस्पिटल भेजा गया है। शहर को भिक्षुकों से मुक्त करने के अभियान के दौरान युवक के बंद होने की सूचना मिली।

read more : Raipur Factory Fire News: पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक नजर आया आग का गुबार, नजारा देख दहशत में लोग 

ये पूरा मामला खजराना इलाके का है। रेस्क्यू के दौरान पुलिस और एनजीओ की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मां बेटे को जाने नहीं देना चाहती थी। इतना ही नहीं उसने टीम पर हमला करने की भी कोशिश की। रेस्क्यू टीम में मौजूद महिलाओं ने रोकने की खूब कोशिश की। फिर भी मां ने खूब झूमाझटी की। काफी हंगामे के बाद युवक का रेस्क्यू किया गया।

 

रेस्क्यू टीम ने देखा कि युवक को दोनों पैर मोटी बेड़ियों से बंधे थे। कलाइयों को भी बांधकर रखा गया था। युवक के आस-पास काफी गंदगी भी थी। किसी तरह मां से चाबी ली गई, लेकिन जंग लगने के कारण ताला खुल नहीं रहा था। उसके बाद छेनी और हथौड़े से ताले को तोड़ा गया। फिर युवक को छुड़ाकर उसे अस्पताल भेजा गया।

 

इंदौर में 30 वर्षीय युवक को क्यों बेड़ियों में जकड़ा गया था?

इंदौर के खजराना इलाके में एक 30 वर्षीय युवक को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उसकी मां ने कई वर्षों तक बेड़ियों में जकड़ कर रखा था।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस और एनजीओ को क्या समस्याएँ आईं?

रेस्क्यू के दौरान युवक की मां ने टीम को जाने नहीं दिया और उन पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, महिलाओं की मदद से टीम ने उसे बचाया और युवक को अस्पताल भेजा।

युवक को कब और कहां इलाज के लिए भेजा गया?

युवक को रेस्क्यू करने के बाद इलाज के लिए मानसिक अस्पताल भेजा गया।

कौन सी टीम ने युवक को रेस्क्यू किया?

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस और एक एनजीओ की टीम शामिल थी।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान युवक के पास क्या हालात थे?

युवक को दोनों पैरों और कलाइयों में मोटी बेड़ियों से बांधकर रखा गया था, और उसके आसपास गंदगी भी थी।