Reported By: Naresh Mishra
,हटा। Hatta Fire News : दमोह जिले के मड़ियादो में ग्राम पंचायत भवन के सामने हार्डवेयर दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से हार्डवेयर का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। इसी दुकान में कियोस्क सेंटर सन्चालित होने से कंप्यूटर और अन्य उपकरण सहित फर्नीचर व अन्य सामग्री भी जलकर ख़ाक हो गई। देर रात लगी भीषण आग से दुकान में रखी बाइक और दूसरे कमरे में रखा अनाज आदि सामान जल गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई।
लोगों ने रात करीब 2 बजे जैसे ही दुकान में आग लगी देखी। आसपास के बोरबेल से आग बुझाने की कोशिस की। हटा नगरपालिका से दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक आज से सब कुछ जल चुका था। राजकुमार अग्रवाल की यह हार्डवेयर दुकान बताई गई है। जानकारी के अनुसार राजकुमार अग्रवाल की निजी दुकान का निर्माण कार्य चलने से वे अपने छोटे भाई राकेश अग्रवाल के कियोस्क सेंटर में हार्डवेयर दुकान सन्चालित कर रहे थे। आगजनी में दोनों भाइयों को लाखों के नुकसान का अनुमान है।
Face To Face MP: पब्लिक का मूड मीटर, क्या जितनी…
10 hours ago