हरीश यादव, झाबुआ:
Bus Accident: बस ने बस को मारी टक्कर एक दर्जन यात्री हुए घायल आज बुधवार 8 नवंबर को एक निजी बस को गुजरात की एसटी बस ने पीछे से टक्कर मारी। जिसमें एक दर्जन यात्री घायल हुए। झाबुआ कोतवाली क्षेत्र के करड़ावद बड़ी को घटना। झाबुआ जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दुरी पर स्थित ग्राम करड़ावद बड़ी में एक बस ने दूसरी बस को पीछे से मारी टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हो गया। निजी बस MP 45 P 0450 जो मेघनगर की ओर से अलीराजपुर जा रही थी। तभी दाहोद से झाबुआ आ रही गुजरात राज्य परिवहन बस क्रमांक GJ 18 Z 8294 को आगे चल रही निजी बस को लापरवाही के चलते पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
अस्पताल से ड्राइवर फरार
जिससे दोनों बसों में बैठे यात्रियों में से एक दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें 4 एमब्यूलेंस और पुलिस की मदद से झाबुआ जिला चिकित्सालय पर लाया गया। जहां सिविल सर्जन ने खुद घायलों का जायजा लिया। हादसे में 4 महिला और 2 पुरुष यात्रियों को सिर और पैरो में गंभीर चोट आई। सिविल सर्जन ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर अस्पताल से फरार हो गया। दोनों बसों में 12 यात्री घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
Bus Accident: इस पूरी घटना के बारे में घायल यात्री कमलेश सेन ने बताया कि गुजरात राज्य परिवहन का बस चालक राजू लगातार मोबाईल पर बात कर रहा था और उसके द्वार लगातार लापरवाही से बस चला रहा था। निजी बस को झाबुआ कोतवाली कार्रवाई के लिए लाया गया। जिसके बाद अन्य यात्रियों को व्यवस्था कर भेजा गया।