Jhabua News: जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस ने बस को मारी टक्कर, दर्जनों यात्री हुए घायल

Jhabua News: जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस ने बस को मारी टक्कर, दर्जनों यात्री हुए घायल

  •  
  • Publish Date - November 8, 2023 / 04:22 PM IST,
    Updated On - November 8, 2023 / 04:26 PM IST

हरीश यादव, झाबुआ:

Bus Accident: बस ने बस को मारी टक्कर एक दर्जन यात्री हुए घायल आज बुधवार 8 नवंबर को एक निजी बस को गुजरात की एसटी बस ने पीछे से टक्कर मारी। जिसमें एक दर्जन यात्री घायल हुए। झाबुआ कोतवाली क्षेत्र के करड़ावद बड़ी को घटना। झाबुआ जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दुरी पर स्थित ग्राम करड़ावद बड़ी में एक बस ने दूसरी बस को पीछे से मारी टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हो गया। निजी बस MP 45 P 0450 जो मेघनगर की ओर से अलीराजपुर जा रही थी। तभी दाहोद से झाबुआ आ रही गुजरात राज्य परिवहन बस क्रमांक GJ 18 Z 8294 को आगे चल रही निजी बस को लापरवाही के चलते पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

Read More: Chhindwara News: चूहों की शराब पार्टी ने उड़ाई पुलिस की नींद, शराबी चूहे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला

अस्पताल से ड्राइवर फरार

जिससे दोनों बसों में बैठे यात्रियों में से एक दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें 4 एमब्यूलेंस और पुलिस की मदद से झाबुआ जिला चिकित्सालय पर लाया गया। जहां सिविल सर्जन ने खुद घायलों का जायजा लिया। हादसे में 4 महिला और 2 पुरुष यात्रियों को सिर और पैरो में गंभीर चोट आई। सिविल सर्जन ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर अस्पताल से फरार हो गया। दोनों बसों में 12 यात्री घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

Read More: Durg Police Latest News: भिलाई से संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी.. यूपी ATS की कार्रवाई से मचा हड़कंप, जानें कौन है वहीजुद्दीन

Bus Accident: इस पूरी घटना के बारे में घायल यात्री कमलेश सेन ने बताया कि गुजरात राज्य परिवहन का बस चालक राजू लगातार मोबाईल पर बात कर रहा था और उसके द्वार लगातार लापरवाही से  बस चला रहा था। निजी बस को झाबुआ कोतवाली कार्रवाई के लिए लाया गया। जिसके बाद अन्य यात्रियों को व्यवस्था कर भेजा गया।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp