Gwalior Fake Examinee: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डीएलएड प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी छात्रा को गिरफ्तार किया है। परीक्षा के दौरान फार्म और अनुक्रमांक पर फोटो मिस मैच हुआ तो केन्द्र अध्यक्ष ने फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ लिया। घटना मुरार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने परीक्षा केन्द्र पर पहुंची और फर्जी परीक्षार्थी को पकड़कर थाने पर ले आई। आरोपी परीक्षार्थी ने पुलिस को बताया है कि वह बिहार की रहने वाली है और वह अपनी चाची के बदले परीक्षा देने आई थी। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
Gwalior Fake Examinee: दरअसल शहर के मुरार थाना क्षेत्र के माल रोड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में डीएलएड की परीक्षा चल रही है। यहां प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा का द्वितीय अवसर का पेपर था। कमरा नंबर-11 में जब पर्यवेक्षक परीक्षा फार्म व रोल नंबर की जांच कर रहे थे। तभी उनकी नजर परीक्षार्थी कविता कुमारी के दस्तावेजों पर पड़ी। फार्म और अनुक्रमांक-33150589 पर फोटो मैच नहीं कर रहा था। जिस पर मामले की सूचना केन्द्राध्यक्ष को दी गई। केन्द्राध्यक्ष ने दस्तावेज चेक किए तो पूरा मामला पकड़ में आ गया।
Gwalior Fake Examinee: फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा तो उसकी पहचान पल्लवी निवासी मधेपुरा बिहार की रहने वाली निकली। जिस कविता के बदले वह परीक्षा दे रही थी। वहां उसकी चाची है। इसके बाद पुलिस को बुलाकर पल्लवी को हवाले कर दिया। केन्द्राध्यक्ष शिवओम सक्सेना की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी और मूल परीक्षार्थी के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और पुलिस अब मूल परीक्षार्थी कविता की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- UP Crime News: 8 महीने पहले पैदा हुए नवजात ने डॉक्टर सहित तीन को पहुंचाया जेल, किया था ऐसा काम
ये भी पढ़ें- Hajipur Lok Sabha 2024: राम विलास पासवान के गढ़ से ये महिला लड़ सकती है लोकसभा चुनाव, चिराग ने खुद दिए संकेत