मध्यप्रदेश के सतना जिले में ट्रक के कार पर पलटने से दंपति और उनके बेटे की मौत

मध्यप्रदेश के सतना जिले में ट्रक के कार पर पलटने से दंपति और उनके बेटे की मौत

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 06:58 PM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 06:58 PM IST

सतना (मप्र), 29 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के सतना जिले में शनिवार को लोहे की छड़ों से लदे एक ट्रक के कार पर पलट जाने से एक दंपति और उनके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उचेहरा के थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि यह घटना शनिवार को सतना-मैहर रोड पर रंगला गांव के पास हुई।

मिश्रा ने बताया कि एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और फिर वह उस पर पलट गया, जिसमें कुलदीप द्विवेदी (38), उनकी पत्नी रुचि (35) और उनके बेटे गोपाल (10) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दंपति की आठ वर्षीय बेटी दुर्घटना में बच गई।

मिश्रा ने बताया कि कुलदीप द्विवेदी छत्तीसगढ़ के नवोदय विद्यालय में कर्मचारी था और कार से सपरिवार उत्तर प्रदेश में अपने पैतृक स्थान जा रहा था।

भाषा सं दिमो

राजकुमार

राजकुमार