भोपाल। MP में आज से से 9वीं और 10वीं के सरकारी स्कूल 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुल जाएंगे। 12वीं कक्षा की कोचिंग क्लासेस भी शुरू हो सकेंगी।
पढ़ें- आज से फिर शुरू होगा वैक्सीनेशन, राजधानी में 96 और पूरे जिले के 220 सेंटर्स पर होगा टीकाकरण
इसे लेकर सरकार ने पहले ही आदेश जारी कर दिए थे। इसी के तहत 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। 9वीं और 10वीं की कक्षाएं हफ्ते में 1 दिन लगेंगी।
सरकार के आदेश के तहत 10वीं के लिए बुधवार और 9वीं के लिए शनिवार का दिन तय किया गया है। इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी।कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।