MP IAS Transfer: भोपाल। मप्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, राज्य शासन चुनावों से पहले प्रशासनिक फेरबदल कर रहा है, अधिकारियों को एक जगह से दूसरी जगह भेज रहा है। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज सोमवार को भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है, इस सूची में उप सचिव और सचिव स्तर के 9 अधिकारियों के नाम हैं जिन्हें इधर से उधर किया गया है।
MP IAS Transfer: स्वतंत्र कुमार सिंह- सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, ललित कुमार दाहिमा- अपर सचिव, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, उमा माहेश्वरी- अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र, शिवम वर्मा- अपर आयुक्त, नगरी प्रशासन विभाग, कैलाश वानखेड़े- अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन विभाग, लोकेश कुमार जांगिड़- उप सचिव, पर्यावरण विभाग, काजल जावला- उप सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, काजल जावला को रोजगार गारंटी परिषद की भी जिम्मेदारी, आकाश सिंह- उप सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग, अभय सिंह ओहरिया- उप सचिव, गृह विभाग में तबादला किया गया है।
ये भी पढ़ें- खजुराहों में होने जा रहा 5वां हेलिकॉप्टर एवं लघु विमान शिखर सम्मेलन, इन उद्देश्यों को पूरा करने का लक्ष्य
ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी केस का सर्वे शुरू होते ही चर्चा में क्यों आया MP का ये मंदिर, जानें क्या है इसके पीछे की कहानी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें