भोपाल: Bhopal Rape Case news मध्यप्रदेश पुलिस की महिला सेल की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस रिपोर्ट में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह चुकी युवतियों के दर्ज कराए आंकड़े भी हैरान करने वाले हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
rape Case against Partner नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के रिकार्ड के मुताबिक देशभर में मध्य प्रदेश महिला अपराध और दुष्कर्म के मामले में पहले पायदान पर रहता है। मध्य प्रदेश पुलिस की महिला सेल की एक रिपोर्ट में ये सामने आया कि पिछले 3 साल में MP में 85% दुष्कर्म के मामले लिव-इन रिलेशन में रह रही युवतियों ने अपने पार्टनर के खिलाफ दर्ज कराए हैं, क्योंकि उसने शादी करने से इनकार कर दिया था। दुष्कर्म का केस कराने वाले 13 प्रतिशत युवतियां ऐसी मिलीं, जिनके साथ उनके निकटतम या करीबी रिश्तेदार ने शारीरिक शोषण किया था।
साल 2019 में दुष्कर्म के 4653, साल 2020 में 4552 और साल 2021 में 5271 केस दर्ज हुए। इन्हीं में 85 प्रतिशत केस लिव-इन-रिलेशन के हैं। महिला सेल शाखा कुछ एनजीओ और महिला सशक्तिशरण जैसी संस्थाओं के मिलकर अभियान चलाने का दावा कर रही हैं।
मुरैना में दलित महिला और उसकी बेटी को बेरहमी से…
10 hours ago