Lawyers strike in indore

प्रदेश के इस जिले के 8 हजार वकीलों ने शुरू की हड़ताल पर, कर रहे हैं ये मांग, प्रभावित हो रही न्याय व्यवस्था

Lawyers strike in indore : स्टेट बार एसोसिएशन के आह्वाहन पर इंदौर जिले के 8 हजार वकील हड़ताल पर है। सभी वकील लंबित मांग को लेकर तीन दिनों

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2023 / 01:47 PM IST
,
Published Date: March 23, 2023 1:47 pm IST

इंदौर : Lawyers strike in indore : स्टेट बार एसोसिएशन के आह्वाहन पर इंदौर जिले के 8 हजार वकील हड़ताल पर है। सभी वकील लंबित मांग को लेकर तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे और पैरवी करने के लिए कोर्ट में पेश नहीं होंगे। दरअसल,वकीलों की मांग है, कि मध्यप्रदेश हाइकोर्ट ने हर महिने पुराने 25 -25 प्रकरण का निराकरण का जो फैसला लिया है उसका विरोध है। क्योंकि इससे न्याय व्यवस्था प्रभावित होगी लंबित मामलों को निराकरण नहीं होगा बल्कि निपाटारा किया जाएगा। इससे अपील की संख्या बढ़ेगी लिहाजा इस फैसले को वापस लिया जाए।

यह भी पढ़ें : महंगा होगा हाइवे पर सफर, 1 अप्रैल से लागू होगी टोल की नई दरें!, जान‍िए क‍ितना होगा इजाफा 

Lawyers strike in indore :  इसके अलावा पुराने मामलों की सुनवाई शुक्रवार और शनिवार हो साथ ही सेंशन कोर्ट छोटे मामलो में भी जमानत नहीं देता है। जिसकी वजह से हाइकोर्ट में कई अपील लंबित हो जाती है। लिहाजा, इन सभी मांगो को माना जाए। तीन दिनों की हड़ताल के बाद रविवार को स्टेट बार एसोसिएशन की कार्यकारणी में आगामी रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। वकीलों की हड़ताल की वजह से जिलाकोर्ट में ढाई लाख और हाइकोर्ट में 48 हजार लंबित मामले प्रभावित होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें