Kamalnath Support State Employee DA Hike Demand

MP Employee DA Hike News: प्रदेश के कर्मचारियों को 46% महंगाई भत्ता दें प्रदेश सरकार, पूर्व सीएम ने समर्थन कर कही ऐसी बात

Kamalnath Support State Employee DA Hike Demand कर्मचारियों के DA की मांग पर कमलनाथ का ट्वीट, महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग

Edited By :  
Modified Date: January 31, 2024 / 12:39 PM IST
,
Published Date: January 31, 2024 12:38 pm IST

Kamalnath Support State Employee DA Hike Demand: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के बाद एक बार फिर कर्मचारी वर्ग सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहा है। बता दें प्रदेश के कर्मचारी महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मांग कर रहें है। अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उनके समर्थन में उतर गए है। कर्मचारियों के DA की मांग पर कमलनाथ का ट्वीट कर सरकार से मांग की है।

Kamalnath Support State Employee DA Hike Demand: नाथ ने ट्वीट कर लिखआ कि मध्य प्रदेश सरकार का कर्मचारी विरोधी रवैया एक बार फिर सामने आ रहा है। मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से केंद्र के बराबर 46% महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे हैं। मैं उनकी मांग का समर्थन करता हूं। विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले भाजपा सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी कि महंगाई भत्ता बढ़ा दिया जाए। भाजपा सरकार को अच्छी तरह पता था कि आचार संहिता के बीच में निर्वाचन आयोग ऐसा नहीं कर सकता।

Kamalnath Support State Employee DA Hike Demand: इसलिए भाजपा ने खुद को कर्मचारी हितैषी दिखाने के लिए यह पाखंड किया था। अब जब भाजपा की सरकार दोबारा बन गई है तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की फाइल ही आगे नहीं बढ़ रही। इससे पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के समय जनहित की बातें करती है और चुनाव जीतने के बाद सभी वर्गों को ताक पर रख देती है। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि सरकारी कर्मचारियों के साथ छलावा करने की बजाय वह कर्मचारियों को उनका अधिकार दें और 46% महंगाई भत्ता देना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें- LAC Video: इन चरवाहों से सरकार सीखें चीनियों से विरोध करने का तरीका, कांग्रेस नेता ने पूछा- भारत सरकार में सुई टपक सन्नाटा क्यों है?

ये भी पढ़ें- Bhopal Crime News: कलयुगी बाप ने बेटी का गला रेतकर झाड़ियों में फेंका, लेकिन सड़क पर आ खड़ी हुई मासूम, फिर…

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers