मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही जारी है।
आज भी विधानसभा की कार्रवाही हंगामेदार होने की संभावना है।
सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी।
भोपाल। MP Budget Session 2025: मध्यप्रदेश में विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। आज बजट सत्र का 7वां दिन है। तो वहीं 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2025-26 के लिए 4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। जिसके बाद बजट सत्र पर सदन में चर्चा जारी है। आज भी विधानसभा की कार्रवाही हंगामेदार होने की संभावना है। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी।
MP Budget Session 2025 : बता दें कि विधानसभा में विपक्ष लगातार कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम कर रही है। तो वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ध्यानाकर्षण में प्रदेश की परिवहन चौकियों पर अवैध वसूली का मुद्दा उठाया। इस दौरान परिवहन आरक्ष सौरभ शर्मा और परिवहन घोटाले पर सदन में गरमागरमी का माहौल देखने को मिल सकता है। विधानसभा में आज विभागों की अनुदान मांगो पर चर्चा जारी रहेगी।
MP Budget Session 2025 में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इसके बाद सदन में इस बजट पर चर्चा जारी है, और विपक्ष सरकार से विभिन्न मुद्दों पर सवाल कर रहा है।
विपक्ष ने विधानसभा में किन मुद्दों पर सरकार को घेरा?
विपक्ष ने प्रदेश की परिवहन चौकियों पर अवैध वसूली और परिवहन घोटाले का मुद्दा उठाया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ध्यानाकर्षण के दौरान इस पर चर्चा की।
विधानसभा की कार्यवाही कब शुरू होगी?
विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू होगी और बजट सत्र की चर्चा जारी रहेगी।
आज विधानसभा में क्या विशेष चर्चा होने की संभावना है?
आज विधानसभा में विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा जारी रहेगी, और विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गरमागरमी की संभावना है।