7 Kanwariyas Were Crushed by a Dumper : ग्वालियर। शुक्रवार देर रात हाथरस में सड़क हादसे में 7 कावड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर बड़ागांव NH (नेशनल हाईवे) जाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद कावड़ियों को किसी प्रकार की सहायता नहीं की गई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Read More : उदयपुर हत्याकांडः दर्जी के दोनों बेटों को लेकर बड़ा फैसला, सरकार ने किया था वादा अब…
बता दें कावड़ियों की टोली गंगाजल लेकर ग्वालियर के लिए निकली थी। इस दौरान बीच रस्ते में कावड़ियों के एक अनियंत्रित डंपर ने बेरहमी से कुचल दिया। जिसके बाद हताहतों को एम्बुलेंस की मदद से गृह नगर लाया गया।
इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों की तरफ से मृतकों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की जा रही है। जिसके बाद सरकार ने सभी को 1-1 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
#UPDATE | Ex-gratia of Rs 1 Lakh each announced for the six kanwariyas from MP’s Gwalior who died after they were mowed down by a truck in Hathras district, UP: Office of Deputy Collector, Sadabad (Hathras) pic.twitter.com/dfeHle3RKN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2022
7 Kanwariyas Were Crushed by a Dumper : दरअसल, उत्तरप्रदेश के हाथरस सादाबाद मार्ग पर एक डंपर ने 7 कावंड़ियों को बुरी तरह कुचल दिया। इस घटना में कावड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हाथरस सादाबाद मार्ग पर संत फ्रांसिस स्कूल के निकट शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे के लगभग एक डंपर ने गंगाजल लेकर जा रहे 7 कांवड़ियों को कुचल दिया। इनमें से 7 की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल डंपर के चालक के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
Read More : इस गांव में मिलती है ‘एक के साथ एक दुल्हन फ्री’, मना करने पर होती है आजीवन कारावास