65 लोग फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार, आनन फानन में पहुंचाया गया अस्पताल…

65 लोग फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार, आनन फानन में पहुंचाया गया अस्पताल : 65 people became victims of food poisoning, rushed to the hospital in a hurry...

  •  
  • Publish Date - March 28, 2023 / 06:24 AM IST,
    Updated On - March 28, 2023 / 06:24 AM IST

खरगोन । एमपी के खरगोन इलाके से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है।  What is Food Poisoning यहां 65 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए है। साबूदाने की खिचड़ी खाने के बाद ये लोग बीमार हो गए। प्रसादी के रुप में साबूदाने की खिचड़ी पीड़ितों ने खाया था। 65 में से 15 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

यह  भी पढ़े :  आज PCC प्रभारी कुमारी शैलजा का रायपुर दौरा, पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर होगी चर्चा… 

यह पूरा मामला खरगोन के ऊन थाना क्षेत्र का है। कलेक्टर निर्देश पर CMHO मेडिकल टीम ऊन पहुंची।  What is Food Poisoning वहीं 15 बीमार लोगों का ऊन अस्पताल में इलाज चल रहा है। 65 मे से 35 लोगो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

यह  भी पढ़े :  3 राशियों के पास चुम्बक की तरह खिंचा आएगा पैसा, मां लक्ष्मी हमेशा रहेगी मेहरबान…

फूड पॉइजनिंग क्या है

फूड पाइजनिंग पेट से संबंधित एक संक्रमण है जो कि स्टैफिलोकोकस नामक बैक्टीरिया, वायरस या अन्य जीवाणुओं के चलते हो सकता है।  What is Food Poisoning यह बैक्टीरिया, वायरस या अन्य जीवाणु हमारे खाने के साथ पेट में चले जाते हैं जिसकी वजह से फूड पाइजनिंग जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है।