भोपालः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इनमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा सीट शामिल हैं। यहां के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है। इन सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 59.63 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं सीटवार स्थिति की बात करें तो देवास में 63.08, इंदौर में 48.04, खंडवा में 59.87, खरगोन में 63.84, मंदसौर में 61.58, रतलाम में 62.78, उज्जैन में 60.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
मतदान के लिए अवकाश नहीं देने पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने विजय नगरस्थित स्टारबक्स कैफे और एक कॉल सेंटर पर कार्रवाई कर बंद करा दिया। अपर कलेक्टर निशा डामोर और अपर आयुक्त नगर निगम मनोज चौरसिया ने कैफे व कॉल सेंटर को ख़ाली कराया और प्रबंधन को हिदायत दी। संबंधित फ़र्म द्वारा तत्काल संस्थान में ताला लगाया गया।
उज्जैन के पिपलिनाका से बीजेपी पार्षद हेमंत गहलोत को पुलिस ने धक्का देते हुए पोलिंग बूथ से बाहर किया। दरअसल, पार्षद ने पोलिंग बूथ के गेट पर महिला बीएलओ के बैठने पर आपत्ति जताई। उनसे अभद्रता शुरू कर दी। बीलएओ ने उनसे कहा कि वे निर्धारित स्थान पर बैठी हैं। पुलिस ने उन्हें पहले समझाया, फिर बाहर कर दिया। यह पहला मौका नहीं है जब पार्षद गहलोत ने हंगामा किया, इससे पहले विधानसभा चुनाव और एक बार बिजलीकर्मियों के साथ मारपीट के विवाद में भी सुर्खियों में रह चुके हैं।