MP Road Accident Today: फिर खून से लाल हुई प्रदेश की ये सड़के, 6 की दर्दनाक मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

MP Road Accident Today: फिर खून से लाल हुई प्रदेश की ये सड़के, 6 की दर्दनाक मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 01:07 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 01:10 PM IST

कटनी: MP Road Accident Today मध्यप्रदेश में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आए दिन यहां अलग अलग जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इन हादसों में हर दिन कई लोगों की जान चली जाती है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। इस मुख्य कारण लापरवाही से गाड़ी चलाना और सड़कों की खराब स्थिति की वजह से है। हालही में कटनी, शहडोल, छतरपुर, सीहोर में सड़क हादसा हुआ है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है।

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ के इन 9 अस्पतालों ने किया मरीजों का बेहतर इलाज, केंद्र सरकार ने दिया NQAS प्रमाण-पत्र, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

कटनी में दो ट्रकों की टक्कर

MP Road Accident Today पहला मामला कटनी से सामने आया है। जहां दो ट्रकों के बीच आपस में टक्कर हो गई। जिसमें दोनों ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है। साथ ही दोनों ट्रक के क्लीनर घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रीठी थाना क्षेत्र के बड़गांव बायपास की घटना की है।

Read More : PM Kisan 19th Installment Latest Update : पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट.. इस दिन जारी होगी 19वीं किस्त, जल्द ही कर लें ये महत्वपूर्ण काम 

सीहोर में तेज रफ्तार ट्रक का कहर

ऐसा ही मामला सीहोर से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया है। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया। जिससे दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक कोठरी गांव के निवासी है। घटना इंदौर-भोपाल हाईवे पर हुआ है।

Read More : Weather Update Today: कड़ाके की ठंड के बीच फिर बदला मौसम का मिजाज, 40 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

शहडोल में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

शहडोल में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी है। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर बाइक सवार ​व्यक्ति की मौत हो गई। घटना NH43 पर देर रात पर हुई है। घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों की समझाइस के बाद ग्रामीण को हटा दिया गया है।

Read More: Ishita Raj : इशिता राज अपने ग्लैमरस लुक से फैंस को कर रही घायल, देखें स्टनिंग अंदाज…

छतरपुर में अनियंत्रित ट्रक ने आदिवासी बच्ची को कुचला

छतरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने एक आदिवासी बच्ची को कुचल दिया है। हादसे में बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। हादसे के दौरान मौजूद लोग वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकले, लेकिन आदिवासी बच्ची ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के महोबा रोड की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

मध्यप्रदेश में सड़क हादसों की घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं?

सड़क हादसों के बढ़ने का मुख्य कारण तेज रफ्तार, सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी, सड़कों की खराब स्थिति और शराब पीकर गाड़ी चलाना है।

हाल ही में मध्यप्रदेश के किन जिलों में सड़क हादसे हुए हैं?

हाल ही में कटनी, शहडोल, छतरपुर और सीहोर में सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हो गई।

क्या सड़क हादसों को रोकने के लिए कोई उपाय किए जा रहे हैं?

जी हाँ, राज्य सरकार और पुलिस विभाग ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने, सड़कों की मरम्मत और जागरूकता अभियान चलाने जैसे कदम उठा रहे हैं।

नागरिक सड़क हादसों को रोकने में कैसे मदद कर सकते हैं?

नागरिक ट्रैफिक नियमों का पालन करें, जिम्मेदारी से वाहन चलाएं, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, और शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।

सड़क हादसे के बाद क्या करना चाहिए?

सड़क हादसे के बाद तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित करें, घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दें और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए सहयोग करें।