Jabalpur 56 Bhog Market Update

Jabalpur Latest News : बीरबल की खिचड़ी बनकर रह गया 56 भोग मार्केट, नगर निगम की फाइलों में पक रहा प्रोजेक्ट, जानें पूरा मामला

Jabalpur 56 Bhog Market Update : मध्यप्रदेश के जबलपुर में 56 भोग मार्केट बीरबल की खिचड़ी बनकर रह गया है। Hindi News

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Sharma

Modified Date: September 4, 2024 / 03:51 PM IST
,
Published Date: September 4, 2024 3:51 pm IST

जबलपुर। Jabalpur 56 Bhog Market Update : मध्यप्रदेश के जबलपुर में 56 भोग मार्केट बीरबल की खिचड़ी बनकर रह गया है। नगर निगम के मेन्यू का प्राइम प्रोजेक्ट होने के बावजूद 2 साल से खिचड़ी की तरह प्रोजेक्ट फाइलों में पक रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है छप्पन भोग की तर्ज पर बनने वाले फूड जोन के लिए अब तक जगह का चयन नहीं हो सका है। यही वजह है कि वक्त के साथ यह योजना भी फाइलों में दफन होकर रह गई है। जबकि फूड ज़ोन के लिए बकायदा निगम अधिकारियों ने शहर के 2 इलाकों का चयन किया था। जहां देर रात तक खाद्य सामग्री मुहैया कराने के दावे किए गए थे, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

read more : Hartalika Teej 2024 Blouse Designs: तीज पर आप भी दिखना चाहती हैं एलिगेंट और मॉर्डन, तो ट्राई करें ये ब्लाज डिजाइन, हर साड़ी में देंगे परफेक्ट लुक 

Jabalpur 56 Bhog Market Update : दरअसल जबलपुर के जायके को बढ़ाने की योजना के तहत फूड ज़ोन बनाने की योजना बनाई गई थी। इस योजना के तहत लोगों को फूड ज़ोन में 56 प्रकार के व्यंजन एक साथ एक छत के नीचे उपलब्ध कराना था। ताकि लोग इन व्यंजनों में रसगुल्ला चंद्रकला,रबड़ी,शूली,खांडवी, दाल बाटी चूरमा चटनी जैसे 56 तरह के व्यंजन का लुत्फ उठा सकें। लेकिन नगर निगम की सुस्त चाल की वजह से यह 56 भोग मार्केट फाइलों से बाहर नहीं निकल सका है।

निगम के जिम्मेदारों के मुताबिक 56 भोग की तरह बनने वाले फूड जोन के लिए कुछ जगह चिन्हित की थी, लेकिन उसके बाद उन जमीनों का इस्तेमाल अन्य कामों के लिए होने लगा। जिसकी वजह से 2 साल बाद भी जबलपुर में बनने वाला फूड जॉन फाइलों में ही अटक कर रह गया है। इसलिए लोग नगर निगम की ओर फूड जोन शुरू करने के लिए तक ताकि लगाए देख रहे हैं।

दरअसल जबलपुर के अस्पतालों में आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। जिनके साथ आने वाले परिजनों को रात के वक्त खानपान की चीजें नहीं मिल पाती है ऐसी स्थिति में फुइड ज़ोन की शुरुआत की जानी थी। जिससे शहर के फूड व्यापार में बढ़ोतरी के साथ-साथ यहां के जायके का दूरदराज के इलाकों से आने वाले लोग लुत्फ उठा सकते। निगम अधिकारियों का दावा है कि जो फूड ज़ोन फाइलों में कैद है। उसे जल्द जमीन की तलाश कर धरातल पर उतारा जाएगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers