5% seats in MBBS reserved for students of government schools: भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के हित के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा निर्णय लिया है। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए MBBS की विभिन्न श्रेणी में 5 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएंगी। सीएम के अनुसार सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों की 2 मेरिट लिस्ट बनाई जाएंगी। उन्हें वरीयता के हिसाब से पांच प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। शेष सूची में केवल सरकारी स्कूल के विद्यार्थी रहेंगें।
यह घोषणा सीएम शिवराज की ओर से मंगलवार, 14 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में चर्चा के जवाब में की गई। यहां उनकी ओर से ये भी कहा गया कि तीर्थ दर्शन योजना में दिव्यांगों को भी शामिल किया जाएगा। वहीं शिवराज ने ये भी कहा कि ‘बाल आशीर्वाद योजना’ जो कोविड से अनाथ हुए बच्चों के लिए शुरू की गई थी, अब इसमें वे बच्चे भी शामिल हो सकेंगे जिनके माता-पिता का निधन कोविड से नहीं हुआ है। इन अनाथ बच्चों को 24 साल की उम्र तक योजना का लाभ मिलेगा।
5% seats in MBBS reserved for students of government schools: इस योजना के तहत चार हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं। वहीं किसानों के हित में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए अनुदान योजना भी शुरू होगी। वहीं विधायकों की स्वेच्छानुदान राशि 50 लाख की जगह अब 75 लाख कर दी जाएगी। लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को 10 जून से प्रतिमाह एक हजार रुपए मिलने शुरु हो जाएंगे।