5 people attacked and cut the fingers of the young man : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में दिनप्रतिदिन वारदातों में इजाफा होता जा रहा है। आज एक युवक पर 5 लोगों ने अचानक से हमला कर दिया। दरअसल, हफ्ता वसूली नहीं देने पर ये हमला किया गया है। युवक के एक हाथ की 3 उंगलियां कट गई है।
5 people attacked and cut the fingers of the young man : आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कल देर रात वसूली को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद लोगों ने हमला कर युवक की जख्मी कर दिया। यह पूरा मामला हनुमानगंज थाने के काजी कैम्प का है।