Reported By: Harpreet Kaur
, Modified Date: March 9, 2024 / 11:41 AM IST, Published Date : March 9, 2024/11:41 am ISTभोपाल : MP Mantralaya Fire News: राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मंत्रालय वल्लभ भवन में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि वल्लभ भवन की 1, 4, 5, 6 वीं मंजिल पर आग लगी है। आग इतनी भयंकर है कि लपटे बिल्डिंग के ऊपर से देखा जा सकता है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची फायर सेफ्टी एक्सपर्ट की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।
MP Mantralaya Fire News: वहीं, अब मंत्रालय भवन में लगी आग से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। कर्मचारी यूनियन नेता सुधीर नायक ने बताया कि, मंत्रालय भवन के अंदर 5 कर्मचारी गंसे हुए हैं। उनका फोन आया, उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। SDRF की टीम मंत्रालय भवन के अंदर जाने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ हवा का रुख बदलने से आग की लपटे फिर से बढ़ गई है। यह आग वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर लगी है। इस फ्लोर में गोडाउन और ऊपर टीनशेड है। फायर कर्मी हाइड्रोलिक मशीन के जरिए जिस फ्लोर पर आग लगी है वहां पहुंचे और पानी से आग बुझा रहे है। वहीं प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने ने वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग में लगी आग के मामले में जांच के आदेश दिए है।