MP Mantralaya Fire News: मंत्रालय भवन के अंदर फंसे 5 कर्मचारी, SDRF की टीम कर रही अंदर जानें की कोशिश |5 employees trapped inside Mantralaya building

MP Mantralaya Fire News: मंत्रालय भवन के अंदर फंसे 5 कर्मचारी, SDRF की टीम कर रही अंदर जानें की कोशिश

MP Mantralaya Fire News: खबर है कि मंत्रालय वल्लभ भवन में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि वल्लभ भवन की 1, 4, 5, 6 वीं मंजिल पर आग लगी है।

Edited By :   |  

Reported By: Harpreet Kaur

Modified Date:  March 9, 2024 / 11:41 AM IST, Published Date : March 9, 2024/11:41 am IST

भोपाल : MP Mantralaya Fire News: राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मंत्रालय वल्लभ भवन में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि वल्लभ भवन की 1, 4, 5, 6 वीं मंजिल पर आग लगी है। आग इतनी भयंकर है कि लपटे बिल्डिंग के ऊपर से देखा जा सकता है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची फायर सेफ्टी एक्सपर्ट की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं, सुरक्षा के ​मद्देनजर किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Vallabh Bhawan Fire News: मंत्रालय की बिल्डिंग में भीषण आगजनी, 1, 4, 5, 6 वीं मंजिल से उठ रही आग की लपटें, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज खाक

मंत्रालय के अंदर फंसे पांच कर्मचारी

MP Mantralaya Fire News:  वहीं, अब मंत्रालय भवन में लगी आग से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। कर्मचारी यूनियन नेता सुधीर नायक ने बताया कि, मंत्रालय भवन के अंदर 5 कर्मचारी गंसे हुए हैं। उनका फोन आया, उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। SDRF की टीम मंत्रालय भवन के अंदर जाने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ हवा का रुख बदलने से आग की लपटे फिर से बढ़ गई है। यह आग वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर लगी है। इस फ्लोर में गोडाउन और ऊपर टीनशेड है। फायर कर्मी हाइड्रोलिक मशीन के जरिए जिस फ्लोर पर आग लगी है वहां पहुंचे और पानी से आग बुझा रहे है। वहीं प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने ने वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग में लगी आग के मामले में जांच के आदेश दिए है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp