E-Check Gate In MP : अवैध खनिज परिवहन रोकने के लिए प्रदेश में होगी 41 ई-चेकगेट की स्थापना, सीएम यादव के निर्देश पर 7 हजार खदानों को किया जियो टैग

E-Check Gate In MP : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि, प्रदेश में अवैध परिवहन रोकने के लिये एआई आधारित 41 ई-चेकगेट की स्थापना की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 08:44 PM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 08:44 PM IST

भोपाल : E-Check Gate In MP : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि, प्रदेश में अवैध परिवहन रोकने के लिये एआई आधारित 41 ई-चेकगेट की स्थापना की जा रही है। इन ई-चेकगेटों पर वेरीफोकल कैमरा, आरएफआईडी लीडर, ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रीडर की सहायता से खनिज परिवहन में संलग्न वाहनों की जाँच की जायेगी।

यह भी पढ़ें : TMC Leader Ashok Shaw Golikand: चुनाव के बीच TMC नेता की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों ने फेंके बम, मचा हड़कंप 

4 स्थानों पर शुरू हुई जांच

E-Check Gate In MP :  परियोजना में पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में खनिज परिवहन के लिये महत्वपूर्ण मार्ग के 4 स्थानों पर ई-चेकगेट स्थापित कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। अवैध परिवहन की निगरानी के लिये राज्य स्तर पर भोपाल में कमॉण्ड एवं कंट्रोल सेंटर और जिला भोपाल एवं रायसेन में जिला कमॉण्ड सेंटर स्थापित किये गये हैं। माह दिसम्बर 2024 तक सभी 41 ई-चेकगेट की स्थापना किये जाने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें : IND vs SA T20 Updates: टीम इण्डिया में बड़ा बदलाव.. आवेश खान बाहर, इस युवा खिलाड़ी को मिला पदार्पण का मौक़ा..

सीएम ने शुरू की ये परियोजना

E-Check Gate In MP :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में अवैध खनन की रोकथाम के लिये उपग्रह और ड्रोन आधारित परियोजना भी प्रारंभ की गयी है। इसके द्वारा प्रदेश की सभी 7 हजार खदानों की जियो टैग कर खदान क्षेत्र का सीमांकन किया गया है। यह परियोजना पूर्ण रूप से लागू होने पर अवैध खनन को चिन्हित कर प्रभावी रोकथाम की जा सकेगी। परियोजना के लागू होने पर स्वीकृत खदान के अंदर थ्री-डी इमेजिंग एवं वॉल्यूमेट्रिक एनालिसिस कर उत्खनित खनिज की मात्रा का सटीक आंकलन किया जा सकेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp