भोपाल। 40 students left for air travel चुनावी साल में अब छत्तीसगढ़ की तरह ही मध्यप्रदेश में भी सरकारें जनता पर जमकर मेहरबान है। छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के बाद अब एमपी का संस्कृति विभाग लोगों को मुफ्त में हवाई सफर करा रहा है। ऐसे 40 लोग आज सुबह अयोध्या में विराजित राम लला के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं।
40 students left for air travel जिसमे स्कूली छात्र, कॉलेज विद्यार्थी और आम लोग शामिल हैं। दरअसल तुलसी मानस न्यास में पूरे मध्यप्रदेश में पिछले दिनों राम चरित्र मानस के अयोध्या कांड पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमे प्रदेशभर से हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था जिनमें से 172 लोगों को शामिल किया गया है।
Read More: Shivraj Cabinet Meeting today: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इस प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
अब इन172 लोगों को अलग-अलग स्थानों की हवाई यात्रा कराई जा रही है जिसमे से आज 40 लोगों का पहला जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुए है। एमपी की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि इस योजना के तहत अन्य धर्मों के लोगों के लिए भी विचार किया जाएगा।’