Gujarat Bus Accident Update

Gujarat Bus Accident Update : गुजरात में बस पलटने से शिवपुरी के 4 लोगों की मौत.. सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान

Gujarat Bus Accident Update : गुजरात में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां बस पलटने से शिवपुरी के 4 लोगों की मौत हो गई।

Edited By :  
Modified Date: February 2, 2025 / 04:34 PM IST
,
Published Date: February 2, 2025 4:34 pm IST

भोपाल। Gujarat Bus Accident Update : गुजरात में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां बस पलटने से शिवपुरी के 4 लोगों की मौत हो गई। घटना नाशिक-गुजरात हाईवे पर हुई है। एक बस नाशिक के सावतपुरा घाट से होते हुए सूरत जा रही थी। इसी दौरान नाशिक-गुजरात पर बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले में 4 लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। इस हादसे के बाद अब सीएम डॉ. मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

read more : Shivraj Singh Visit Morena Today : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का मुरैना दौरा.. बजट को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘किसानों का रखा गया विशेष ध्यान’ 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को द्वारका की ओर जा रही यात्री बस का नासिक-सूरत हाइवे पर गुजरात के सापुतारा घाट के पास खाई में गिरने से हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में विदिशा निवासी ड्राइवर और शिवपुरी के चार यात्रियों का असामयिक निधन एवं 20 से अधिक यात्रियों के घायल होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में हुए गंभीर घायलों की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।’

 

‘मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ₹4-4 लाख, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख के साथ समुचित इलाज की व्यवस्था एवं सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

गुजरात में बस हादसा कब और कहां हुआ?

गुजरात में बस हादसा नाशिक-गुजरात हाईवे पर सापुतारा घाट के पास हुआ, जहां बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा हाल ही में हुआ था।

गुजरात बस हादसे में कितने लोग मारे गए?

इस हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 4 लोग मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के थे।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर क्या प्रतिक्रिया दी?

सीएम डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। उन्होंने गंभीर घायलों के इलाज के लिए भी समुचित व्यवस्था करने की बात की।

गुजरात बस हादसे में घायल यात्रियों को क्या सहायता दी जाएगी?

सीएम डॉ. मोहन यादव ने शिवपुरी के गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख और सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही, घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था की जाएगी।

गुजरात बस एक्सीडेंट में सीएम ने क्या मदद का वादा किया?

सीएम ने हादसे में शिवपुरी के मारे गए यात्रियों के परिवारों को ₹4-4 लाख की सहायता देने का वादा किया और घायलों को इलाज की व्यवस्था करने की बात की।
 
Flowers