Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur Bargi Dam : जबलपुर। पूरे मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है जिससे प्रदेश भर के नदी नाले उफान पर हैं और इसी क्रम में जबलपुर में बने नर्मदा के सबसे पहले बरगी बांध के एक हफ्ते में तीसरी बार गेट खोले गए। बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से बरगी बांध के 13 गेट खोल दिए गए हैं, इन 13 गेटों से 1 लाख 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बता दें कि ऐसी जानकारी सामने आई है कि शाम 6 बजे बांध के 4 और गेट खोले जाएंगे।
Jabalpur Bargi Dam : बांध के गेट खुलने से नर्मदा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है जिसकी वजह से प्रशासन ने जबलपुर समेत नर्मदा के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से नर्मदा तटों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। बता दें कि बीते एक सप्ताह में बरगी बांध के तीसरी बार गेट खोले गए है। सबसे पहले 29 जुलाई को बांध के 7 गेट, फिर 3 अगस्त को संख्या बढ़ाकर 9 को गई लेकिन लगातार भारी मात्रा में जल की आवक को देखते हुए आज फिर चार गेट खोले गए हैं। बांध का जलस्तर अधिकतम 421 मीटर से ऊपर पहुंच गया है जो कि निर्धारित 15 अगस्त तक रखा जाता है, बांध अब तक 90 फीसदी भर चुका है।