इंदौर (मध्यप्रदेश), 31 अक्टूबर (भाषा) इंदौर और उज्जैन के बीच 1,692 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली छह लेन की सड़क के रास्ते में आने वाले करीब 3,000 पेड़ों की कटाई के लिए पहचान की गई है जिनमें से कई पेड़ों को उखाड़कर दूसरी जगह लगाने की योजना बनाई जा रही है।
मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इंदौर और उज्जैन के बीच बनने वाली छह लेन की सड़क के निर्माण के रास्ते में करीब 3,000 पेड़ आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इनमें से कई पेड़ों को वैज्ञानिक पद्धति से उखाड़ कर अन्य जगहों पर लगाने की कोशिश की जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 19 सितंबर को इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया था। उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण का काम दो साल के भीतर पूरा करने की कोशिश की जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि इस सड़क का निर्माण उज्जैन में वर्ष 2028 में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले के नजरिये से भी अहम है।
उन्होंने बताया कि भगवान शिव के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग वाली इस धार्मिक नगरी में हर 12 साल में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु इंदौर और उज्जैन के बीच आवाजाही करते हैं।
भाषा हर्ष नोमान माधव
माधव