भोपाल। मणिपुर हिंसा के बीच मध्यप्रदेश के करीब 30 छात्र एनआईटी इंफाल फंसे हुए हैं। ये सभी एनआईटी इंफाल में ही इस वक्त मौजूद हैं। सभी छात्रों ने CM शिवराज सिंह चौहान से मदद के लिए गुहार लगाई है।
पंधाना विधाय परिजनों के तरफ से सीएम शिवराज को पत्र लिख सभी की वापसी के लिए गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि मणिपुर में हुई जातीय हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। हालांकि, इंफाल घाटी में शनिवार को जनजीवन सामान्य होता नजर आया क्योंकि दुकानें और बाजार फिर से खुले और सड़कों पर कार भी चलती दिखीं। अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रमुख क्षेत्रों और सड़कों पर सेना की अतिरिक्त टुकड़ियों और केंद्रीय पुलिस बल के जवानों की तैनाती के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।