3 young cubs arrived in Satpura Tiger Reserve: भोपाल: मध्यप्रदेश को पहले से ही टाइगर स्टेट का दर्जा मिला हुआ है। लंबे वक्त से बंद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को दोबारा पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इसके बाद से लगातार मप्र समेत दूसरे राज्यों के सैलानी वन्य जीवों को देखने एसटीआर पहुंच रहे हैं। हाल ही में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के वन विभाग के कैमरे में बाघिन के साथ 3 नन्हे शावकों को देख गया। जिसकी झलक वन विभाग के कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सीएम शिवराज ने ट्वीट कर खुशी जताई । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के झिरपा चावलपानी में बाघिन के साथ 3 नन्हे शावकों को देखकर सभी खुश है। लगातरा देश में घट रही बाघों की संख्या में बढ़ोतरी होने की वजह सीएम शिवराज काफी खुश है।
3 young cubs arrived in Satpura Tiger Reserve; जिसका खूबसूरत वीडियो सीएम ने ट्वीट कर शेयर किया। जिसमे उन्होंने लिखा – वाकई देखने लायक नजारा! सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूर्ण सफारी जोन में तीन शावकों के साथ एक बाघिन को घूमते हुए देखना आंखों को सुकून देने वाला था। यह नजारा गांवों के स्वैच्छिक स्थानांतरण और आवास प्रबंधन कार्यों के कारण संभव हो पाया है।
निर्वनो वध्यते व्याघ्रो निर्व्याघ्रं छिद्यते वनम्।
तमाद्व्याघ्रो वनं रक्षेद्वयं व्याघ्रं च पालेयेत्।।टाइगर स्टेट होने के नाते मध्यप्रदेश उत्कृष्टता के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। हम प्रत्येक जीव के लिए इसी तरह का उन्मुक्त व सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए संकल्पित हैं। https://t.co/Xv53Mkitzb
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 13, 2022
Indore Crime News : नाबालिग को अगवा कर बेचा, खरीदने…
16 hours agoSex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
16 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
16 hours ago