3 young cubs arrived in Satpura Tiger Reserve, CM shared the video

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 3 नन्हे शावकों का हुआ आगमन, सीएम ने शेयर किया वीडियो

3 young cubs arrived in Satpura Tiger Reserve, CM shared the video

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: November 14, 2022 10:36 am IST

3 young cubs arrived in Satpura Tiger Reserve:  भोपाल: मध्यप्रदेश को पहले से ही टाइगर स्टेट का दर्जा मिला हुआ है। लंबे वक्त से बंद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को दोबारा पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इसके बाद से लगातार मप्र समेत दूसरे राज्यों के सैलानी वन्य जीवों को देखने एसटीआर पहुंच रहे हैं। हाल ही में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के वन विभाग के कैमरे में बाघिन के साथ 3 नन्हे शावकों को देख गया। जिसकी झलक वन विभाग के कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सीएम शिवराज ने ट्वीट कर खुशी जताई । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के झिरपा चावलपानी में बाघिन के साथ 3 नन्हे शावकों को देखकर सभी खुश है। लगातरा देश में घट रही बाघों की संख्या में बढ़ोतरी होने की वजह सीएम शिवराज काफी खुश है।

यह भी पढ़े; आज से बदल जाएगी इन राशि वालों की तकदीर, धन प्राप्ति के बन रहे योग, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन की बारिश

सीएम ने ट्वीट शेयर किया वीडियो

3 young cubs arrived in Satpura Tiger Reserve; जिसका खूबसूरत वीडियो सीएम ने ट्वीट कर शेयर किया। जिसमे उन्होंने लिखा – वाकई देखने लायक नजारा! सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूर्ण सफारी जोन में तीन शावकों के साथ एक बाघिन को घूमते हुए देखना आंखों को सुकून देने वाला था। यह नजारा गांवों के स्वैच्छिक स्थानांतरण और आवास प्रबंधन कार्यों के कारण संभव हो पाया है।

 

 

 

 

 
Flowers