3 people including 2 women died In Road Accident In Jabalpur

Road Accident In Jabalpur: 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत, पुलिया से टकराई तेज रफ़्तार कार, महाकुंभ जा रहे थे सभी

Road Accident In Jabalpur: मध्य प्रदेश जबलपुर जिले के बरगी के कालादेही में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

Edited By :  
Modified Date: January 25, 2025 / 09:17 PM IST
,
Published Date: January 25, 2025 9:17 pm IST

जबलपुर : Road Accident In Jabalpur: मध्य प्रदेश जबलपुर जिले के बरगी के कालादेही में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक शख्श गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के कारण हुआ है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Viral Song 2025: भोजपुरी सॉन्ग ‘गजब डोले’ ने यूट्यूब पर मचाई धूम, खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने उड़ाया गर्दा 

पुणे के रहने वाले थे मृतक

Road Accident In Jabalpur:  मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला पटेल परिवार अपनी कार में सवार होकर महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान जबलपुर जिले के बरगी के कालादेही में उनकी तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई और 1 शख्श गंभीर रूप घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची बरगी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers