3 people died in Umaria bus accident, CM Shivraj announced financial assistance

उमरिया बस हादसे में 3 लोगों की मौत, सीएम शिवराज ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान

मध्यप्रदेश के उमरिया में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए।

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2023 / 04:44 PM IST
,
Published Date: May 24, 2023 4:20 pm IST

उमरियाः 3 people died in Umaria bus accident मध्यप्रदेश के उमरिया में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इस हादसे पर सीएम शिवराज ने दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है।

Read More : नए संसद भवन में रखा जाएगा सेंगोल, पंडित जवाहरलाल नेहरू और चोला साम्राज्य से जुड़ा है इतिहास 

3 people died in Umaria bus accident घघरी नाका के पास हुई बस दुर्घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ अंतरात्मा से खड़े हैं। इन परिवारों की भलाई और कल्याण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सीएम ने कहा कि हमने तय किया है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो साथी नहीं रहे, उनके परिवार को 10 लाख रुपए की राहत की राशि दी जायेगी। साथ ही पात्रता के अनुसार एक सदस्य को शासकीय नौकरी में लिया जायेगा।

Read More : साहब मुझे बचाओ! मेरी पत्नी ने मेरे साथ मारपीट कर दांतो से काटा गुप्तांग, एसपी के पास पहुंचा पीड़ित पति 

घायलों के सम्पूर्ण इलाज की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और साधारण घायलों को 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की जायेगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 

 
Flowers