3 bike riders committed two robbery incidents within 3 hours

3 बाइक सवारों ने 3 घंटे के भीतर लूट की दो वारदातों को दिया अंजाम, 4 लाख 20 हजार कैश और सोने के जेवर लेकर हुए फरार

3 बाइक सवारों ने 3 घंटे के भीतर लूट की दो वारदातों को दिया अंजाम! 3 bike riders committed two robbery incidents within 3 hours

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: October 25, 2021 10:47 pm IST

मुरैना: इलाके में महज तीन घंटे के भीतर दो बड़ी लूट की वारदात हुई है। आरोपियों ने एक सब्जी मंडी व्यापारी के मुनीम और एक दंपति को अपना शिकार बनाया है। आरोपी मुनीम से 4 लाख 20 हजार रुपए और महिला से जेवर और चेन लूटकर फरार हो गए। फिलहाल मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Read More: देश के साथ गद्दारी! सुरक्षाबलों की जानकारी पाकिस्तान को लीक करता था BSF जवान, लेता था मोटी रकम

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम सब्जी मंडी व्यापारी का मुनीम 4 लाख 20 हजार रुपए लेकर आ रह था। इसी दौरान रोड पर तीन बाइक सवारों ने बस स्टैंड के पास मुनीम को रोक लिया और पैसे लेकर फरार हो गए।

Read More: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद HIV का खतरा? दक्षिण अफ्रीका के बाद एक और देश ने इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध

वहीं, दूसरा मामला रिझौनी रोड का है, जहां बाइक सवारों ने दंपति को अपना शिकार बनाया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार आरोपी दंपति से सोने के जेवर और चेन लूटकर फरार हो गए।

Read More: ‘मेरी जान, तुम रोज सुबह मुझसे मिलने की कोशिश किया करो… टूटी फर्श के नीचे मिला 100 साल पुराना लव लेटर, लिखी हुई ये बातें…

 
Flowers