मुरैना: इलाके में महज तीन घंटे के भीतर दो बड़ी लूट की वारदात हुई है। आरोपियों ने एक सब्जी मंडी व्यापारी के मुनीम और एक दंपति को अपना शिकार बनाया है। आरोपी मुनीम से 4 लाख 20 हजार रुपए और महिला से जेवर और चेन लूटकर फरार हो गए। फिलहाल मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम सब्जी मंडी व्यापारी का मुनीम 4 लाख 20 हजार रुपए लेकर आ रह था। इसी दौरान रोड पर तीन बाइक सवारों ने बस स्टैंड के पास मुनीम को रोक लिया और पैसे लेकर फरार हो गए।
वहीं, दूसरा मामला रिझौनी रोड का है, जहां बाइक सवारों ने दंपति को अपना शिकार बनाया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार आरोपी दंपति से सोने के जेवर और चेन लूटकर फरार हो गए।
MP New BJP Jila Adhayaksh Name: राज्य के डेढ़ दर्जन…
17 hours ago