इन नौकरियों पर मिलेगा 27% OBC आरक्षण, हाईकोर्ट ने दिखाई हरी झंडी, अगली सुनवाई 30 को

27% OBC reservation will be available on these jobs, High Court has given green signal, next hearing on 30

  •  
  • Publish Date - September 20, 2021 / 04:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

27% OBC reservation on these jobs

भोपालः मध्यप्रदेश के नगर विकास आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है। भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि 3 भर्तियों को छोड़कर बाकी भर्ती परीक्षा पर आरक्षण की रोक नहीं लगेगी। इससे अब साफ हो गया है कि तीन नौकरियों को छोड़कर बाकी अन्य भर्तियों में ओबीसी को 27% आरक्षण मिल जाएगा।

READ MORE : चालान ना काटने के एवज में नगर निगम का दरोगा ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

उन्होनें कहा है कि कोर्ट ने इस पर स्टे नहीं दिया है, यह सरकार की प्रारंभिक सफलता है। कोर्ट से हमने मांग की है कि इस मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच बनाई जाए। जिस पर कोर्ट ने विचार करने को कहा है। अब इस मामले पर 30 अप्रैल की सुनवाई होगी।

READ MORE : दोबारा ना आएगा ऐसा मौका, घर बैठे कमा सकते हैं 90 हजार रूपये महीना, जानें पूरा प्रोसेस

दरअसल, आज जबलपुर हाईकोर्ट में OBC के आरक्षण पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बनाई गई स्पेशल पैनल उपस्थिति थी। सरकार ने कोर्ट में दलील दी थी कि प्रदेश में 51% आबादी वाले ओबीसी को 27% आरक्षण दिया जाए।