23 का चुनाव 24 का दांव! तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट देने का क्या है गणित…देखें फेस टु फेस मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में पांच चेहरे हैं, जिनमें नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी, प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर और फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास से उम्मीदवार बना दिया गया

  •  
  • Publish Date - September 27, 2023 / 12:07 AM IST,
    Updated On - September 27, 2023 / 12:07 AM IST

भोपाल। अंपायर ही बैटिंग करने लगे तो फिर खेल का क्या होगा….यह कहावत बीजेपी पर सटीक बैठती है….सोमवार की दोपहर तक जिनके जिम्मे मध्यप्रदेश में बीजेपी को चुनाव लड़ाने का जिम्मा था, आखिर वह खुद चुनाव मैदान में कैसे आ गए ? बीजेपी ने बड़े चेहरे वाले 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतार दिया….यानी बीजेपी की चुनावी तैयारी एमपी विधानसभा चुनाव के साथ साथ 2024 के आम चुनाव की भी है…………. ….

मध्यप्रदेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में पांच चेहरे हैं, जिनमें नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी, प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर और फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास से उम्मीदवार बना दिया गया….बीजेपी ने नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह,राकेश सिंह जैसे नेताओं को चुनाव संचालन का जिम्मा दिया था …. अब चुनाव संचालन करने वाले खुद अपना चुनाव लड़ेंगे ….नरेंद्र सिंह तोमर तो चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक है उन्हें एमपी विधानसभा चुनाव लड़वाने की जिम्मेदारी दी है

read more:  MP News : बुधवार से प्रदेशभर में होगी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, अपनी मांगों को लेकर लगातार कर रहे प्रदर्शन 

लेकिन अब वह खुद अपने संसदीय क्षेत्र मुरैना की दिमनी सीट से मैदान में होंगे …. सांसद रीति पाठक को सीधी, राव उदय प्रताप को गाडरवारा, गणेश सिंह को सतना और राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा एक से उम्मीदवार बनाया गया है ….सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बीजेपी की दूसरी सूची में मुख्यमंत्री पद के संभावित चेहरों को तो टिकट दे दिया गया …

जाहिर है बीजेपी नेतृत्व ने अपनी दूसरी सूचि से यह सन्देश साफ़ दे दिया है कि उसकी तैयारी एमपी विधानसभा के साथ साथ लोकसभा चुनाव की भी है …. बीजेपी की दूसरी सूची पर वीडी शर्मा ने कहा कि हम कॉन्फिडेंस है हमारी पार्टी कैडर बेस पार्टी कलेक्टिव लीडरशिप में विश्वास रखते है कमल का फूल ही हमारा प्रत्याशी है नेतृत्व जो कहेगा वह हम करेंगे …. वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उसका निर्वाह कार्यकर्ता उतनी ही जिम्मेदारी से करते हैं कांग्रेस की आदत बन गई है सपने देखने की…कांग्रेस वो लोहा है जिस पर जंग लग गया है इसलिए अब एक बार फिर जनता कांग्रेस के सामने चुनौती रखेगी जैसे हर बार रखती आई है

4 सांसदों को टिकट, 3 विधायकों के टिकट कटे …बीजेपी ने 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया है …… 3 केंद्रीय मंत्रियों के अलावा BJP जिन चार सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ा रही है,उनमें जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीति पाठक और गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह के नाम शामिल हैं …… BJP ने दूसरी लिस्ट में जिन 39 सीटों पर नामों का ऐलान किया है उनमें से 36 सीटें 2018 के चुनाव में हारी हुई हैं …… 3 सीटें BJP के कब्जे में हैं,इनमें मैहर से नारायण त्रिपाठी, सीधी से केदारनाथ शुक्ला और नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल का टिकट काटा गया है ……

read more: #SarkarOnIBC: क्या वाकई छत्तीसगढ़ में हुआ हैं 600 करोड़ रुपये का घोटाला?.. जानें भाजपा के इस सनसनीखेज दावे में है कितना दम

इस बार बीजेपी ने बड़े चेहरे मैदान में उतारकर कांग्रेस को चौतरफा घेरने के लिए काफी सटीक दांव चला है …. मुख्यमंत्री पद की रेस के दावेदारों को उतार कर बीजेपी नेतृत्व ने यह साफ संदेश दे दिया है कि सभी अपने क्षेत्र को जीतें और जीताएं …….चुनाव से तीन महीने पहले 39 नामों की पहली सूची जारी कर सबको चौकाने वाले बीजेपी ने चुनाव घोषित होने के 15 दिन पहले पीएम मोदी के दौरे के कुछ घंटों बाद ही 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर कांग्रेस पर बड़ा दबाव बना दिया है ……. लेकिन कांग्रेस का साफ़ कहना है बीजेपी विधानसभा की तैयार कर ले या लोकसभा की जीतेगी तो कांग्रेस ही

अपने फैसलों से लगातार चौका रही बीजेपी ने अपनी दूसरे सूचि से एक तीर से कई निशाने लगाए हैं……यानी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव दोनों की तैयारी है सूत्रों की मानें तो आने वाली सूची में कुछ और बड़े नामो और सांसदों को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया जा सकता है …… यानी लोकसभा चुनाव के पहले विधानसभा चुनाव के परिणाम बीजेपी के दिग्गजन नेताओं के लिए लिटमस टेस्ट की तरह होंगे ……………भोपाल से विवेक पटैया की रिपोर्ट.