22 students fall ill after eating contaminated food in hostel : अलिराजपुर। दूषित खाना खाने के कारण कई लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। बारिश के मौसम के साथ ही बीमारियों ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। इसी बीच अलीराजपुर के हॉस्टल में दूषित खाना खाने से 22 छात्र बीमार हो गए है। बता दें कि बीमार होने के बाद छात्राओं को उल्टियां शुरू हुई जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल में लेकर इलाज करवाया।
22 students fall ill after eating contaminated food in hostel : इस मामले की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर समेत जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंचे। मामले को संज्ञान में लेते हुए हॉस्टल अधिक्षक हो निलंबित कर दिया गया है। ये पूरा मामला शासकीय बालक छात्रावास छोटी हीरापुर का है।
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे आप ? इस लिंक पर क्लिक करके दें अपना जवाब
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे आप ? इस लिंक पर क्लिक करके दें अपना जवाब