First Solar Eclipse Date and Timing
Surya Grahan 2022: भोपाल ; आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है जिसके अद्भभुत नजारे देश के कई इलाकों में देखने को मिलेंगे..मप्र के कई जिलों में अलग-अलग समय पर ग्रहण देखा जा सकेगा..शहरी मौसम विज्ञान सेवा केन्द्र से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में करीब शाम 4 बजकर 38 मिनट से ग्रहण दिखना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही सूर्य ग्रहण के अद्भभुत नजारे को देखने के लिए मौसम विज्ञान ने समय भी बता दिया है कि इस समय इस अद्भुत नज़ारे को लोग देख सकेंगे।
यह भी पढ़े: दिवाली के बाद सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’, लेकिन पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर
Surya Grahan 2022; मिली जानकारी के अनुसार ये ग्रहण अलग अलग शहरों में अलग अलग वक्त में दिखेगा। जैसे कि में ये नजारा भोपाल में 4 बजकर 42 मिनट से 5 बजकर 38 मिनट तक, जबलपुर में 4 बजकर 44 मिनट से 5 बजकर 38मिनट तक, उज्जैन में 04 बजकर 41 मिनट से 5 बजकर 38 मिनट तक,इंदौर में 4 बजकर 40 मिनट से 5 बजकर 37 मिनट तक,खजुराहो में 4 बजकर 39 मिनट से 5 बजकर 29 मिनट तक और ग्वालियर में 4 बजकर 38 मिनट से 5 बजकर 37 मिनट तक सूर्य ग्रहण चलेगा।
यह भी पढ़े: सुनक की पत्नी अक्षता को 2022 में इन्फोसिस से 126.61 करोड़ रुपये का लाभांश मिला
Surya Grahan 2022; सूर्य ग्रहण की वजह से पहले ही मंदिरों के पट दीपावली की रात 12 बजे के बाद से ही बंद कर दिए गए है, जो आज ग्रहण समाप्ति के बाद खुलेंगे। मंदिरों का शुद्धीकरण होगा। भगवान को नहलाकर पोशाक बदली जाएगी। उसके बाद ही पूजा अर्चना प्रारंभ होगी और भक्त भगवन के दर्शन कर सकेंगे। 27 साल पहले 1995 में अक्टूबर में दीपावली पर इस तरह का सूर्यग्रहण हुआ था।