भोपालः बीजेपी दफ्तर में अहम बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, प्रभारी पी मुरलीधर राव और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के 10 फीसदी जनाधार को बढ़ाने पर फोकस किया गया। बैठक में ये तय हुआ है कि बीजेपी के बड़े नेताओ को बूथों पर कुछ वक्त गुजारना होगा।
Read more : भाजपा पार्षदों ने अपने ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, नगर पंचायत अध्यक्ष के विरोध में उतरे
बूथ विस्तारक योजना के तहत 20 से 30 जनवरी तक करीब 20 हजार नेता दस दिन हर बूथ पर दस घंटे का समय देंगे। इस दौरान हर बूथ से जानकारी जुटाई जाएगी। बीजेपी संगठन ने संगठन एप भी बनाया है। जिस पर बूथों की जानकारी इकट्ठा की जाएगी। इसके अलावा बीजेपी अपने पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में एक साल तक चलने वाला संगठन पर्व मना रही है। इसकी तैयारी को लेकर भी समीक्षा की गई।