Those Selling Fake Papers of MP Board Arrested

MP Board Fake Paper: टेलीग्राम पर फर्जी पेपर बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, गलत पेपर देकर बच्चों से ऐंठते थे पैसे

Those Selling Fake Papers of MP Board Arrested टेलीग्राम ग्रुप पर MP बोर्ड के फर्जी पेपर बनाकर पैसे लेने वाले 2 युवक गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: February 6, 2024 / 10:21 AM IST
,
Published Date: February 6, 2024 10:20 am IST

Those Selling Fake Papers of MP Board Arrested: भोपाल। एमपी बोर्ड के 10वीं-12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई है। इसी बीच फर्जी पेपर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहें है। जिसे लेकर पुलिस भी सख्त नजर बनाए हुए है। हाल ही में परीक्षा के फर्जी पेपर बनाकर ठगी करने वाले ठगों को भोपाल पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Those Selling Fake Papers of MP Board Arrested: ये ठग टेलीग्राम ग्रुप पर MP बोर्ड के फर्जी पेपर बनाकर और QR कोड के जरिये पैसे लेते थे। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई कर 2 लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सूचना जारी करते हुए बताया कि पेपर बेचने का दावा करने वाले सभी ग्रुप पर पुलिस की निगरानी में है। सभी ग्रुप के एडमिन और सदस्यों की डिटेल्स क्राईम ब्रांच के पास मौजूद है।

Those Selling Fake Papers of MP Board Arrested: इसके अलावा पुलिस टेलीग्राम ग्रुप की कड़ी निगरानी कर रही है। जिसे लेकर पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी है। अगर कोई पर्जी पेपर देता पकड़ा गया तो उसके उपर सख्त कार्रवाई की जाएगा। इसी के साथ पुलिस ने फर्जी ग्रुप की लिस्ट भी जारी की है। साथ ही छात्रों को फर्जी पेपर बेचने वालों से सावधान रहने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें- Indore News: स्कूल की लापरवाही छात्रा पर पड़ी भारी, बॉयलाजी की छात्रा पर बनाया गणित का पेपर देने का दबाव

ये भी पढ़ें- MP Board 12th Exam: आज से शुरू हुई 12वीं की परीक्षा, केंद्रों पर नकल रोकने के लिए किए गए विशेष इंतजाम

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers