2 Students Died and 4 Injured due to Collapsed Boundary Wall of College

कॉलेज की बाउंड्री वॉल गिरने से दो छात्रों की मौत, 4 घायल, छात्रों ने किया हंगामा

कॉलेज की बाउंड्री वॉल गिरने से दो छात्रों की मौत, 4 घायल! 2 Students Died and 4 Injured due to Collapsed Boundary Wall of College

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: March 29, 2022 7:07 am IST

छतरपुर: Chhatarpur 2 Students Died  आरके कॉलेज की बाउंड्री वॉल गिरने से 2 छात्रों की मौत हो गई। वहीं 4 छात्रों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना लवकुशनगर की है। बताया जा रहा है कि ये बाउंड्री बॉल बिना पिलर के बनाई गई थी।

Read More: भाजपा नेता पर महिला कार्यकर्ताओं ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मामला सामने आने के बाद आरोपी ने दिया पद से इस्तीफा

2 Students Died  वहीं, घटना के बाद गुस्साए छात्रों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने समझाकर उन्हें शांत कराया। वही घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन के लोग ताला डालकर मौके से भाग गए। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है की ये घटना कैसे घटित हुई और इसमें कौन लोग दोषी हैं।

Read More: स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन पलटी, ड्राइवर की मौत, 18 बच्चे घायल

घटना की जानकारी लगते ही चंदला बीजेपी विधायक मौके पर पहुंचे और बताया कि बाउंड्रीवॉल बगल में स्थापित कंपनी डीजी मिनरल्स से लगी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीच बस्ती में एक कंपनी पत्थर खनन का कार्य कर रही है वो गलत है। दोषियों पर कार्यवाही के लिए पार्टी स्तर पर बात करेंगे।

Read More: 7 दिन में 5 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, आज फिर बढ़े इंधन के दाम, जानिए आज क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

 
Flowers