Bhind News
भिंड : Bhind News : मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां SDRF रेस्क्यू टीम के 2 जवान लापता हो गए हैं। इस खबर के मिलते ही SP समेत प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई है और दोनों लापता जवानों की तलाश की जा रहा है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य में परेशानी भी आ रही है।
Bhind News : मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र के कचौघरा गांव हैं। यहां कुंवारी नदी का बहाव बढ़ जाने के कारण ग्रामीण फंस गए थे। ग्रामीणों के फंसने की सूचना मिलने के बाद SDRF की टीम रेस्क्यू कार्य के लिए पहुंचे थे। इस दौरा रेस्क्यू कर रहे दो जवान अचानक लापता हो गए। जवानों के लापता होने की जानकारी मिलते ही SP समेत प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और तेजी से जवानों की तलाश में जुट गई है।