जबलपुर: Jabalpur Train Derailed मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। रेलवे के मुताबिक, इसके दो डिब्बे जो शुरू में लगे थे वो डिरेल हो गए। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और अपने घर की तरफ रवाना हो गए हैं।
Somnath Express जानकारी के अनुसार, ट्रेन इंदौर से जबलपुर आ रही थी। इसी दौरान इंजन से लगे दो डब्बे डी रेल हो गए। ट्रेन डीरेल होते यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की हताहत की खबर सामने नहीं आई है।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा, “ट्रेन इंदौर से आ रही थी। जब यह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर बढ़ रही थी, तब ट्रेन धीमी गति से चल रही थी और 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह घटना सुबह करीब 5.50 बजे हुई। यह प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर दूर पटरी से उतर गई।”
▶जबलपुर, मध्य प्रदेश: इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले पटरी से उतर गए।#Jabalpur #MadhyaPradesh #Train #TrainDerail #Derailment #MPNews @BhopalDivision @RatlamDRM pic.twitter.com/XhSkzNHjK9
— IBC24 News (@IBC24News) September 7, 2024
एसयूवी में सोना और नकदी की जब्ती : ईडी ने…
6 hours ago