ग्वालियर : 2 coaches of Barauni Express derailed : ग्वालियर रेलवे स्टेशन से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बरौनी एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे के बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
2 coaches of Barauni Express derailed : मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से यार्ड में जा रही थी। इसी दौरान अचानक ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। इस दौरान राहत की बात यह रही की ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था। इसलिए बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।