18 people trapped on the mound including children here in the state

प्रदेश में यहां बच्चे सहित टीले पर फंसे 18 लोग, रेस्क्यू करने जुटी टीम

People Trapped On The Mound: 18 people trapped on the mound including children here in the state, रेस्क्यू करने जुटी टीम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: August 16, 2022 2:33 pm IST

गुना।People Trapped On The Mound: मधुसूदनगढ़ क्षेत्र में टेम नदी के बीच बने टीले पर 18 लोग फंसे हुए हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। नदी के टीले पर फंसे 18लोगों में पुरुषों के अलावा महिला और बच्चे भी शामिल है। नदी में तेज बहाव आने के कारण बीच टीले पर यह 18 लोग फंसे हुए हैं।  राहत बचाव के लिए मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम भी पहुंची है।

प्रदेश में होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन, महंगाई और आवास भत्ते पर कर्मचारी संघ का ऐलान

People Trapped On The Mound: बता दें कि इन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू चला जा रहा है,  बीते रोज से लगातार हो तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। नदी नाले भी उफान पर हैं, इधर मधुसूदनगढ़ क्षेत्र में टेम नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, समय पर लोगों को नहीं निकाला गया तो जनहानि होने की संभावना बनी हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers